19-01-2025 प्रात:मुरली ओम् शान्ति 30.11.2003 "बापदादा" मधुबन
“चारों ही सबजेक्ट
में अनुभव की अथॉरिटी बन समस्या को समाधान स्वरूप में परिवर्तन करो''
वरदान:-
विघ्न प्रूफ
चमकीली फरिश्ता ड्रेस धारण करने वाले सदा विघ्न-विनाशक भव
स्व के प्रति और सर्व
के प्रति सदा विघ्न विनाशक बनने के लिए क्वेश्चन मार्क को विदाई देना और फुल स्टॉप
द्वारा सर्व शक्तियों का फुल स्टॉक करना। सदा विघ्न प्रूफ चमकीली फरिश्ता ड्रेस
पहनकर रखना, मिट्टी की ड्रेस नहीं पहनना। साथ-साथ सर्व गुणों के गहनों से सजे रहना।
सदा अष्ट शक्ति शस्त्रधारी सम्पन्न मूर्ति बनकर रहना और कमल पुष्प के आसन पर अपने
श्रेष्ठ जीवन के पांव रखना।
स्लोगन:-
अभ्यास पर पूरा-पूरा अटेन्शन दो तो फर्स्ट डिवीजन में नम्बर आ जायेगा।
अपनी शक्तिशाली मन्सा
द्वारा सकाश देने की सेवा करो
जैसे वाचा सेवा
नेचुरल हो गई है, ऐसे मन्सा सेवा भी साथ-साथ और नेचुरल हो। वाणी के साथ मन्सा सेवा
भी करते रहो तो आपको बोलना कम पड़ेगा। बोलने में जो एनर्जी लगाते हो वह मन्सा सेवा
के सहयोग कारण वाणी की एनर्जी जमा होगी और मन्सा की शक्तिशाली सेवा सफलता ज्यादा
अनुभव करायेगी।
सूचनाः- आज
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस तीसरा रविवार है, सायं 6.30 से 7.30 बजे तक सभी भाई बहिनें
संगठित रूप में एक ही शुद्ध संकल्प से प्रकृति सहित सर्व विश्व की आत्माओं को शान्ति
और शक्ति की सकाश देने की विशेष सेवा करें। अनुभव करें कि बापदादा के मस्तक से
शक्तिशाली किरणें निकलकर मेरी भृकुटी पर आ रही हैं और मुझसे सारे ग्लोब पर जा रही
हैं।